Welcome to Growwlong

At GrowwLong, we believe that learning and exploration know no boundaries.

Highest Score of Asia Cup 2023 बाबर आजम ने बनाया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 Highest Score of Asia Cup:

एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है.  बहुत ही खूबसूरत तरीके से इसकी शुरुआत हुई- मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। पाकिस्तान ने शानदार तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान टीम ने पांचवे विकेट के लिए जोड़े 214 रन बनाए! 



Babar Azam Asia Cup 2023

पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए! कप्तान बाबर आजम Babar Azam और मोहम्मद रिजवान ने  86 रन की साझेदारी पुरी की ऐसे में रिजवान के रन आउट होने के बाद बाबर आजम और इफ्तिखार ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली पाकिस्तान को एक अच्छा स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया! 


दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए एशिया कप Asia Cup में 214 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। बाबर आजम ने पहले मैच में 151 रन की पारी खेली। 


Score Board Pakistan Asia Cup 2023



एशिया कप में जड़े सबसे ज्यादा रन-

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम बन गए ! 
बाबर आजम ने इस मामले में श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा को भी पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने 1997 में भारत के खिलाफ नाबाद 131 रन की पारी खेली थी। Virat Kohli के बाद एशिया कप में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।


Babar Azam And Virat Kohli




एशिया कप में घरेलू जमीन पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज-
  • बाबर आजम 2023 एशिया कप नेपाल के खिलाफ 151 रन
  •     श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा ने 1997 में भारत के खिलाफ नाबाद 131 रन जड़े
  •     श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 2004 एशिया कप में भारत के खिलाफ 130 रन बनाए
  •     पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 2008 में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी खेली
  •     पाकिस्तान के यूनुस खान ने 2008 में ही भारत के खिलाफ 123 रन की पारी खेली
  •     बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 2014 में भारत के खिलाफ 117 रन जड़े 

Score Board Nepal AsiaCup 2023




Previous
Next Post »

Thank you for comments ConversionConversion EmoticonEmoticon