मेरे जाने के बाद मुझे याद तो किया ही करोगे ना,
सच बताओ मोहब्बत से नहीं,
पर बिना ऐतबार वाली नजरों से मुझे देखा तो करोगे ना,
मेरे जाने के बाद किसको मेरी जगह देने का सोचा है मुझे मेरे जाने के बाद किसी और में ढूंढा तो करोगे ना,
मेरे जाने के बाद हमारी पुरानी मोहब्बत का इजहार किसी ना किसी से तो किया ही करोगे ना,
मैं न रहा तुम्हारे पास तो मुझको याद करा करोगे ना,
मैं तुमको कितना प्यार करता हूं ये भी बताया करोगे ना,
जिस दिन उठे जनाजा मेरा बस आखिरी मुलाकात
और एक आखरी अलविदा तुम्हारा हो इतना तो मेरे लिए करोगे ना मेरे जाने के बाद मुझे याद तो किया ही करोगे ना।।

Thank you for comments ConversionConversion EmoticonEmoticon